Tuesday, February 22, 2022

 

केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया गया स्काउट – गाइड विश्व चिंतन दिवस

जसवां प्रागपुर- आशीष कुमार

केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में आज दिनांक 22.02.2022 को स्काउट एंड गाइड विश्व चिंतन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अग्रवाल मुख्य अतिथि रही ।

सबसे पूर्व प्राथमिक विभाग की लड़कियों ने बुलबुल घेरा बनाकर तथा गीत गाकर मुख्य अतिथि महोदया का स्वागत किया । इसके पश्चात विद्यालय की संगीत शिक्षिका रीना कुमारी ने स्कॉर्फ पहनाकर मुख्य अतिथि महोदया का स्काउट – गाइड मुहिम में स्वागत किया ।

प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने स्काउट – गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडन पावेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा बच्चों को स्काउट – गाइड मुहिम में शामिल होने तथा समाज में भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना की गई , जिससे बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करने की प्रेरणा मिली ।





 












Sunday, February 6, 2022

 













देहरा: केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में प्रोफेशनल ग्रोथ से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

( words)
देहरा: केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में प्रोफेशनल ग्रोथ से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में प्राचार्य स्वाति अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रोफेशनल ग्रोथ से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि तकनीकी के प्रयोग से इस कोविड़ महामारी के दौर में विषयों को रोचक बनाकर बच्चों को सिखाया जा सकता हैं | तकनीकी के प्रयोग से विषय को समझने में आसानी होती है और कम समय में बच्चों के ज्ञान का परीक्षण भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है | इस कार्यशाला में कई विषयों पर चर्चा की गई| विद्यालय की संगणक शिक्षिका शिखा ने टूनटास्टिक ऐप के अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से बतलाया | इसमें बताया गया कि एनिमेशन के द्वारा किस प्रकार विषय को पढ़ाया जाता है| इसके माध्यम से विषय सजीव व रोचक बन जाता है | विद्यालय की गणित शिक्षिका रीतिका ने गणित विषय में तकनीकी के प्रयोग के बारे में बताया | जिसमें लाइव वर्कशीट, स्कूइड ऐप, कुईजी ऐप के बारे में विस्तार से बतलाया तथा विज्ञान शिक्षक रिंकू धीमान ने काहूत ऐप के माध्यम से बच्चों को किस प्रकार कार्य दिया जाए और काहूत डॉट कॉम पर बनाई जाने वाली क्विज के बारे में विस्तार से बतलाया | विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका अनिता ने फन डे पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और सब्जेक्ट एनरिचमेंट के बारे में विस्तार से बताया | शब्दभंडार वृद्धि ,लाइफ स्किल, क्लास लाइब्ररी व ई – लाइब्ररी के अनुप्रयोगात्मक पहलू के बारे में विस्तार से बताया गया | विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका किरण बिष्ट ने योग्यता आधारित शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया | बच्चों को चित्रों के माध्यम से विषय को समझने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराते हुए शिक्षण अधिगम करवाना चाहिए | उन्होने जॉली फोनिक्स लेसन, बाम्बूजले.कॉम, क्विक ड्रॉ, ए.आर.एनिमल साइट के अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से बताया | कार्यशाला के समापन पर प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की तकनीकी के सहयोग से शिक्षण कार्य अत्यधिक सुगम एवम् रोचक बनता है। वर्तमान कोविड महामारी के दौर में तकनीकी के बहुआयामी प्रयोग के द्वारा बच्चों को रुचि के साथ पढ़ाई से जोड़ा रखा जा सकता है ।