KV Naleti BS&G

केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने लगाया श्री मुचकुंद महादेव मंदिर परिसर मंधिनी गाँव  नंगल  में स्वच्छता शिविर 19 अप्रैल 2023

दस्तक हलचलApril 19, 2023


नलेटी (देहरा) 19 अप्रैल : – भारत स्काउट गाइड केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के बच्चों ने सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत श्री मुचकुंद महादेव मंदिर मंधिनी परिसरगांव – नंगल बीहनदेहरा में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया इसके तहत स्काउट गाइड के बच्चों ने मंदिर परिसर में साफ – सफाई कर श्रम दान किया। मुजकुंद महादेव  मंदिर समिति द्वारा स्काउट गाइड्स के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। स्काउट गाइड्स ने भोजन आवंटन में भाग लिया। इस कैंप के निर्देशन व अनुरक्षण के लिए स्काउट मास्टर श्री अनूप सिंहअशोक कुमार तथा विपन कुमार बच्चों के साथ रहे विद्यालय प्रशासन की ओर से स्काउट्स की सुरक्षा को देखते हुए लाने व ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई थी।
विद्यालय स्वाति अग्रवाल ने कहा कि भारत स्काउट गाइड केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के द्वारा शुरू की यह पहल समाज में एक नई सोच विकसित करने में सफल होगी। बच्चों ने अपना श्रम दान देकर मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया । इस तरह की विभिन्न गतिविधियां इस शैक्षणिक सत्र में आयोजित की जाएगी ।।


केंद्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया स्काउट एंड गाइड विश्व चिंतन दिवस 22.02.2023


केंद्रीय विद्यालय नलेटी में आज (बुधवार को) स्काउट एंड गाइड विश्व चिंतन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अग्रवाल मुख्यातिथि रही। सबसे पूर्व प्राथमिक विभाग की लड़कियों ने बुलबुल घेरा बनाकर तथा गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यालय की संगीत शिक्षिका रीना कुमारी ने स्कॉर्फ पहनाकर मुख्यातिथि का स्काउट एंड गाइड मुहिम में स्वागत किया। प्राचार्या ने स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडन पावेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा बच्चों को स्काउट-गाइड मुहिम में शामिल होने तथा समाज में भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना की गई , जिससे बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करने की प्रेरणा मिली।

DWITIYA AND TRITIYA SOPAN TESTING CAMP AT KENDRIYA VIDYALAYA NALETI FROM 17.01.2023 TO 19.01.2023

केंद्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा 2022-2023

आज़ादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत, स्काउट अपने गर पर तिरंगा फहराते हुआ 

स्काउट मास्टर अनूप सिंह किया एडवांस्ड कोर्स 02/08/2022 से 08/08/2022, केन्द्रीय विद्यालय मस्जिद मोठ, दिल्ली 

केंद्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया गया स्काउट गाइड दीक्षांत समारोह 2022-2023





















देहरा : केंद्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया गया स्काउट गाइड दीक्षांत समारोह




केंद्रीय विद्यालय नलेटी में स्काउट-गाइड दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य स्वाति अग्रवाल मुख्यातिथि रही। इस अवसर पर स्काउट-गाइड अभियान से जुड़े सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। सबसे पूर्व रीना ( संगीत शिक्षिका) ने स्कार्फ पहनाकर प्राचार्य का स्वागत किया। अनूप सिंह (पुस्तकालय अध्यक्ष) ने मुख्यातिथि से अनुमति मिलने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। सबसे पूर्व ध्वज लीडर सूरज शर्मा (कक्षा 12वीं विज्ञान) ने स्काउट ध्वज फहराया तथा सभी ने ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात कक्षा तीसरी तथा कक्षा छठी के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई तथा स्काउट-गाइड अभियान में शामिल किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या बच्चों को आशीर्वचन दिए तथा फलाहार दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन भलाई का एक कार्य करने और देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया गया स्काउट – गाइड विश्व चिंतन दिवस

जसवां प्रागपुर- आशीष कुमार

केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में आज दिनांक 22.02.2022 को स्काउट एंड गाइड विश्व चिंतन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अग्रवाल मुख्य अतिथि रही ।

सबसे पूर्व प्राथमिक विभाग की लड़कियों ने बुलबुल घेरा बनाकर तथा गीत गाकर मुख्य अतिथि महोदया का स्वागत किया । इसके पश्चात विद्यालय की संगीत शिक्षिका रीना कुमारी ने स्कॉर्फ पहनाकर मुख्य अतिथि महोदया का स्काउट – गाइड मुहिम में स्वागत किया ।

प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने स्काउट – गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडन पावेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा बच्चों को स्काउट – गाइड मुहिम में शामिल होने तथा समाज में भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना की गई , जिससे बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करने की प्रेरणा मिली ।

 



05 Scouts and 06 Guides are going to appear in sent Rajya Puraskar
held online from 20 Jan, 2021- 24 Jan, 2021


































 

No comments:

Post a Comment