केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून 2023
नलेटी ( देहरा ) केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । विशेष अतिथि के रुप में योग प्रशिक्षक अभिलाष राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक संदीप कटोच ने किया । संदीप कटोच ने ‘ योग’ शब्द के बारे में समझाया और योग दिवस 2023 की थीम के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि आज संपूर्ण विश्वभर में नौवां योग दिवस मनाया जा रहा है।जिसकी थीम है – वसुधैव कुटुंबकम् के लिए योग। इसके बाद योग दिवस के उपलक्ष्य में योग गीत के माध्यम से सभी ने खड़े होकर व्यायाम किया तत्पश्चात विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती शशिकला कटोच ने विद्यालय प्रांगण में पधारे विशेष अथिति अभिलाष राणा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा सभी विद्यार्थियों व शिक्षक साथियों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। प्राचार्या महोदया जी ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग को दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। योग से शक्ति, संतुलन और लचीलेपन में सुधार होता है। विद्यालय में पधारे विशेष अतिथि योग प्रशिक्षक अभिलाष राणा ने सूक्ष्म व्यायाम करवाते हुए ताड़ासन,वृक्षासन,पद्मासन,नौकासन,भ्रामरी प्राणायाम, कपाल भाती,हास्य योग , श्वासन करवाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर खुशी – खुशी योग दिवस में भाग लिया ।
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने लगाया श्री
मुचकुंद महादेव मंदिर परिसर मंधिनी गाँव नंगल में स्वच्छता शिविर
दस्तक
हलचलApril 19, 2023
नलेटी
(देहरा) 19 अप्रैल : – भारत स्काउट गाइड
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के बच्चों ने सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत श्री मुचकुंद महादेव मंदिर मंधिनी परिसर, गांव – नंगल बीहन, देहरा
में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया इसके तहत स्काउट गाइड के बच्चों ने मंदिर
परिसर में साफ – सफाई कर श्रम दान किया। मुजकुंड मंदिर समिति द्वारा स्काउट गाइड्स
के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। स्काउट गाइड्स ने भोजन आवंटन में भाग लिया। इस
कैंप के निर्देशन व अनुरक्षण के लिए स्काउट मास्टर श्री अनूप सिंह, अशोक कुमार तथा विपन कुमार बच्चों के
साथ रहे विद्यालय प्रशासन की ओर से स्काउट्स की सुरक्षा को देखते हुए लाने व ले
जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई थी।विद्यालय प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने कहा
कि भारत स्काउट गाइड केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के द्वारा शुरू की यह पहल समाज में
एक नई सोच विकसित करने में सफल होगी। बच्चों ने अपना श्रम दान देकर मंदिर परिसर को
स्वच्छ बनाया । इस तरह की विभिन्न गतिविधियां इस शैक्षणिक सत्र में आयोजित की
जाएगी ।।
देहरा : केंद्रीय विद्यालय नलेटी में
मनाया गया स्काउट गाइड दीक्षांत समारोह
केंद्रीय
विद्यालय नलेटी में स्काउट-गाइड दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय
की प्राचार्य स्वाति अग्रवाल मुख्यातिथि रही। इस अवसर पर स्काउट-गाइड अभियान से
जुड़े सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। सबसे पूर्व रीना ( संगीत
शिक्षिका) ने स्कार्फ पहनाकर प्राचार्य का स्वागत किया। अनूप सिंह (पुस्तकालय
अध्यक्ष) ने मुख्यातिथि से अनुमति मिलने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। सबसे
पूर्व ध्वज लीडर सूरज शर्मा (कक्षा 12वीं विज्ञान) ने स्काउट ध्वज फहराया तथा सभी ने ध्वज को सलामी दी। इसके
पश्चात कक्षा तीसरी तथा कक्षा छठी के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई तथा स्काउट-गाइड
अभियान में शामिल किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या बच्चों को आशीर्वचन दिए
तथा फलाहार दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन भलाई का एक कार्य करने और
देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून 2023
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने लगाया श्री
मुचकुंद महादेव मंदिर परिसर मंधिनी गाँव नंगल में स्वच्छता शिविर
दस्तक हलचलApril 19, 2023
विद्यालय प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने कहा कि भारत स्काउट गाइड केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के द्वारा शुरू की यह पहल समाज में एक नई सोच विकसित करने में सफल होगी। बच्चों ने अपना श्रम दान देकर मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया । इस तरह की विभिन्न गतिविधियां इस शैक्षणिक सत्र में आयोजित की जाएगी ।।
देहरा : केंद्रीय विद्यालय नलेटी में
मनाया गया स्काउट गाइड दीक्षांत समारोह
केंद्रीय
विद्यालय नलेटी में स्काउट-गाइड दीक्षांत समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय
की प्राचार्य स्वाति अग्रवाल मुख्यातिथि रही। इस अवसर पर स्काउट-गाइड अभियान से
जुड़े सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। सबसे पूर्व रीना ( संगीत
शिक्षिका) ने स्कार्फ पहनाकर प्राचार्य का स्वागत किया। अनूप सिंह (पुस्तकालय
अध्यक्ष) ने मुख्यातिथि से अनुमति मिलने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। सबसे
पूर्व ध्वज लीडर सूरज शर्मा (कक्षा 12वीं विज्ञान) ने स्काउट ध्वज फहराया तथा सभी ने ध्वज को सलामी दी। इसके
पश्चात कक्षा तीसरी तथा कक्षा छठी के विद्यार्थियों को शपथ दिलाई तथा स्काउट-गाइड
अभियान में शामिल किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या बच्चों को आशीर्वचन दिए
तथा फलाहार दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन भलाई का एक कार्य करने और
देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया गया पुस्तकोपहार
हिमखबर, देहरा – आशीष कुमार
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2022-23 में केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में पुस्तक उपहार महोत्सव मनाया गया।पुस्तक उपहार केन्द्रीय विद्यालय संगठन की एक महत्वपूर्ण योजना है।
जिसमें विद्यार्थी अपनी पुस्तके विद्यालय के पुस्तकालय में दान कर देते हैं और जरूरतमंद विद्यार्थी पुस्तकालय से नि:शुल्क प्राप्त करता है। पुस्तकालयाध्यक्ष श्री अनूप सिंह ने बताया कि इस पुस्तकोपहार योजना के तहत 550 पुस्तकें छात्र – छात्राओं द्वारा दान की गई और इतनी ही पुस्तकें अर्थात् 550 पुस्तकें वितरित की जा चुकी है।
विद्यालय प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस पुस्तकोपहार में भाग लेकर पर्यावरण को बचाने की अहम भूमिका जो विद्यालय के बच्चों व उनके अभिभावकों ने निभाई है, वह प्रशंसनीय हैं।
इस उत्सव के द्वारा जरूरतमंद को नि:शुल्क अपनी कक्षा की पुस्तकें मिल जाती हैं तथा अभिभावकों पर कुछ आर्थिक बोझ कम होता है।
हिमखबर, देहरा – आशीष कुमार
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2022-23 में केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में पुस्तक उपहार महोत्सव मनाया गया।पुस्तक उपहार केन्द्रीय विद्यालय संगठन की एक महत्वपूर्ण योजना है।
जिसमें विद्यार्थी अपनी पुस्तके विद्यालय के पुस्तकालय में दान कर देते हैं और जरूरतमंद विद्यार्थी पुस्तकालय से नि:शुल्क प्राप्त करता है। पुस्तकालयाध्यक्ष श्री अनूप सिंह ने बताया कि इस पुस्तकोपहार योजना के तहत 550 पुस्तकें छात्र – छात्राओं द्वारा दान की गई और इतनी ही पुस्तकें अर्थात् 550 पुस्तकें वितरित की जा चुकी है।
विद्यालय प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस पुस्तकोपहार में भाग लेकर पर्यावरण को बचाने की अहम भूमिका जो विद्यालय के बच्चों व उनके अभिभावकों ने निभाई है, वह प्रशंसनीय हैं।
इस उत्सव के द्वारा जरूरतमंद को नि:शुल्क अपनी कक्षा की पुस्तकें मिल जाती हैं तथा अभिभावकों पर कुछ आर्थिक बोझ कम होता है।
देहरा :केन्द्रीय
विद्यालय नलेटी में मनाया गया संगठन का 58वां स्थापना दिवस
Dec 15,2021
बुधवार को
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन का 58 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस
कार्यक्रम की शुरुवात में विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक नरेंद्र कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की
महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात कक्षा नौवीं की छात्रा आस्था ने केवीएस
स्थापना दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के बच्चों ने “भारत का स्वर्णिम
गौरव केन्द्रीय विद्यालय लाएगा” गीत प्रस्तुत किया। वंही कक्षा नौवीं की छात्रा
ईत्स्वी ने केवीएस स्थापना दिवस के उपलक्ष पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। जिसमें
केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त
बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी। प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने कहा कि जिस संस्था के
साथ हम जुड़े हैं आज उसका जन्मदिन हैं, केवीएस की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी, जिसने आज 58 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।
ABOUT THE AUTHOR
देहरा :केन्द्रीय
विद्यालय नलेटी में मनाया गया संगठन का 58वां स्थापना दिवस
Dec 15,2021
बुधवार को
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन का 58 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस
कार्यक्रम की शुरुवात में विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक नरेंद्र कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की
महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात कक्षा नौवीं की छात्रा आस्था ने केवीएस
स्थापना दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के बच्चों ने “भारत का स्वर्णिम
गौरव केन्द्रीय विद्यालय लाएगा” गीत प्रस्तुत किया। वंही कक्षा नौवीं की छात्रा
ईत्स्वी ने केवीएस स्थापना दिवस के उपलक्ष पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। जिसमें
केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त
बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी। प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने कहा कि जिस संस्था के
साथ हम जुड़े हैं आज उसका जन्मदिन हैं, केवीएस की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी, जिसने आज 58 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।
ABOUT THE AUTHOR
केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में सरस्वती माता की मूर्ति का अनावरण
देहरा: केन्द्रीय विद्यालय नलेटी ने ऑनलाइन मनाया शिक्षक दिवस
ABOUT THE AUTHOR
देहरा: केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय नलेटी में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को विषय चुनने के बारे में जानकारी देना है। केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में विज्ञान और वाणिज्य संकाय है। इस उद्देश्य से बच्चों को विज्ञान में वाणिज्य विषयों के बारे में विस्तार से बतलाया गया तथा भविष्य में उनके सुनहरे अवसरों से भी अवगत करवाया गया। इस विषय में सर्वप्रथम जीव विज्ञान शिक्षिका शशि कला कटोच ने साइंस बायोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया। संगणक शिक्षिका शिखा ने संगणक विषय की महत्ता पर प्रकाश तथा गणित अध्यापक अमित ने साइंस मैथ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात वाणिज्य शिक्षक राजेश कुमार ने व्यवसायिक व लेखांकन विषय पर अपने व्याख्यान दिए और भविष्य में इनसे मिलने वाले रोजगार के बारे में बतलाया। अर्थशास्त्र के शिक्षक संजीव कुमार ने अर्थ शास्त्र विषय की महत्ता व आवश्यकता पर प्रकाश डाला। अंत में विद्यालय प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने ग्यारहवीं के सभी विद्यार्थियों को कक्षा दस में सफल होने पर बधाई दी तथा उनके सुनहरे भविष्य के लिए उचित विषय चुनने हेतु बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं शिक्षार्थियों के लिए जीवन का दूसरा चरण है, इस दूसरे चरण में बच्चों को अपने रुचि के विषयों को चुनने की छूट होती है। अत: पूर्ण जानकारी व अपनी रुचि के विषय का चयन कर इस नए पथ पर उन्नति के नये आयाम बनाओ।
1 min (148 words) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को कक्षा बाहरवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय नलेटी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान व वाणिज्य दोनों ही संकायों में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वहीं विज्ञान वर्ग में मानसी शर्मा(95.2), अक्षिता गर्ग (94.6), तमन्ना मन्हास(93.6) तथा वाणिज्य वर्ग में अनमोल (90.6), शितिज राणा (88.8), कृति (88) ने बाजी मारी है।विद्यालय के 38 (28 विज्ञान+10वाणिज्य) विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 10 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। विद्यालय प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, साथ ही कहा कि केंद्रीय विद्यालय नलेटी द्वार हर वर्ष की तरह इस साल भी 100 प्रतिशत रहा है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को कक्षा बाहरवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय नलेटी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान व वाणिज्य दोनों ही संकायों में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वहीं विज्ञान वर्ग में मानसी शर्मा(95.2), अक्षिता गर्ग (94.6), तमन्ना मन्हास(93.6) तथा वाणिज्य वर्ग में अनमोल (90.6), शितिज राणा (88.8), कृति (88) ने बाजी मारी है।विद्यालय के 38 (28 विज्ञान+10वाणिज्य) विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 10 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। विद्यालय प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, साथ ही कहा कि केंद्रीय विद्यालय नलेटी द्वार हर वर्ष की तरह इस साल भी 100 प्रतिशत रहा है।
No comments:
Post a Comment