Thursday, February 23, 2023

 

 

केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने लगाया श्री मुचकुंद महादेव मंदिर परिसर मंधिनी गाँव  नंगल  में स्वच्छता शिविर

दस्तक हलचलApril 19, 2023



नलेटी (देहरा) 19 अप्रैल : – भारत स्काउट गाइड केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के बच्चों ने सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत श्री मुचकुंद महादेव मंदिर मंधिनी परिसर, गांव – नंगल बीहन, देहरा में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया इसके तहत स्काउट गाइड के बच्चों ने मंदिर परिसर में साफ – सफाई कर श्रम दान किया। मुजकुंड मंदिर समिति द्वारा स्काउट गाइड्स के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। स्काउट गाइड्स ने भोजन आवंटन में भाग लिया। इस कैंप के निर्देशन व अनुरक्षण के लिए स्काउट मास्टर श्री अनूप सिंह, अशोक कुमार तथा विपन कुमार बच्चों के साथ रहे विद्यालय प्रशासन की ओर से स्काउट्स की सुरक्षा को देखते हुए लाने व ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई थी।
विद्यालय स्वाति अग्रवाल ने कहा कि भारत स्काउट गाइड केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के द्वारा शुरू की यह पहल समाज में एक नई सोच विकसित करने में सफल होगी। बच्चों ने अपना श्रम दान देकर मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया । इस तरह की विभिन्न गतिविधियां इस शैक्षणिक सत्र में आयोजित की जाएगी ।।


केंद्रीय विद्यालय नलेटी में मनाया स्काउट एंड गाइड विश्व चिंतन दिवस


केंद्रीय विद्यालय नलेटी में आज (बुधवार को) स्काउट एंड गाइड विश्व चिंतन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अग्रवाल मुख्यातिथि रही। सबसे पूर्व प्राथमिक विभाग की लड़कियों ने बुलबुल घेरा बनाकर तथा गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यालय की संगीत शिक्षिका रीना कुमारी ने स्कॉर्फ पहनाकर मुख्यातिथि का स्काउट एंड गाइड मुहिम में स्वागत किया। प्राचार्या ने स्काउट एंड गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडन पावेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए तथा बच्चों को स्काउट-गाइड मुहिम में शामिल होने तथा समाज में भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना की गई , जिससे बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान करने की प्रेरणा मिली।