Wednesday, September 8, 2021

 

केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में सरस्वती माता की मूर्ति का अनावरण












देहरा: केन्द्रीय विद्यालय नलेटी ने ऑनलाइन मनाया शिक्षक दिवस

1 min (204 words)
Dehra: Kendriya Vidyalaya Naleti celebrated Teacher's Day online

काँगड़ा : केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन 12वीं कक्षा की मनस्वी ने किया। कार्यक्र्म के आरंभ में  चंद्र प्रकाश मीना, स्नातकोत्तर शिक्षक (हिन्दी) ने समाज मे शिक्षक की भूमिका के विषय मे बताते हुए कहा कि शिक्षक का समाज के निर्माण में अत्यंत महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे कविता, विचार, भाषण तथा शायरी  के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम में आठवीं कक्षा की जानवी ठाकुर ने विचार, 12वीं कक्षा की अनन्या तथा 11वीं कक्षा के आयुष शर्मा ने भाषण, छठी कक्षा की  नियति ने  गीत, आठवीं कक्षा की   वंशिका मिन्हास ने शायरी के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की है। प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने अभिनय प्रदर्शन के माध्यम से अपने शिक्षकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कक्षा 10 तथा 12 के विद्यार्थियों ने भी एक वीडियो के माध्यम से कोविड महामारी के दौर में भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाने तथा नई-नई तकनीकों के इस्तेमाल करने के लिए अध्यापकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में स्नातकोत्तर शिक्षक (अंग्रेजी) नरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। 

No comments:

Post a Comment