पिछले लगभग डेढ़ साल से कोरोना वायरस की चपेट में पूरी विश्व घिरा हुआ है। हर परिवार ने कोई न कोई जान-पहचान वाले को खोया है। दुविधा यहीं समाप्त नहीं हुई, लम्बे लाकडाउन की वजह से न केवल देश अपितु हर परिवार कीं आर्थिक स्थिति को नुक़सान हुआ है।
स्कूल, कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी घर की चार दीवारी में रहना पड़ा। बहुत लोगों का भविष्य असमन्जस की स्थिति में है।
इन सभी दुविधाओं को देखते हुए *Shri Ram Swarup Memorial Trust (SRSMT) ने मेधावी छात्रों को इन्जीनियरिंग में दाख़िला लेने पर स्कालरशिप देने का निर्णय लिया है। यह स्कालरशिप लगभग 30 लाख रूपये के हैं, जिसका लाभ सभी वर्ग के छात्र-छात्राएँ ले सकते हैं। मेधावी छात्रों के चुनाव के लिये एक Online Engineering Entrance Test का प्रयोजन किया जा रहा है। यह टेस्ट 26 जून 2021 को होगा। इसका पूरा लाभ उठाने के लिये आप अपना नाम शीघ्रातिशीघ्र निम्नलिखित लिन्क पर रजिस्टर करें :-
www.ambalacollege.com/srsmt
पूरी जानकारी Pamphlet में दी गई है। किसी भी प्रकार के प्रश्नों के लिए दिये मोबाइल नंबरों पर फ़ोन कर सकते हैं।
आशा करते हैं कि इस परिस्थिति में आप इस Engineering Entrance Test में भाग लेकर भरपूर आर्थिक लाभ अपने लिए अर्जित करेंगे।
याद रखियेगा ONLINE SRSMT SCHOLARSHIP TEST ON 26JUN 2021
No comments:
Post a Comment